थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा आरोपी कों गिरफ्तार कर मामले मे की जा रही अग्रिम वैधानिक कार्यवाही
आरोपी द्वारा एक विशिष्ट पार्टी क़े अभ्यर्थी क़े पक्ष मे मतदान कर मतदान का विडिओ बनाकर किया गया था वायरल
आरोपी क़े कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोबाइल किया गया जप्त
प्रदीप मिश्रा/सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ऑपरेशन विश्वास” क़े तहत संदिग्ध गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों क़े विरुद्ध लगातार सख्त कार्यवाही जारी हैं, इसी क्रम मे प्रार्थी पीठासीन अधिकारी मतदान केंद्र क्रमांक 196 प्राथमिक शाला सीतापुर द्वारा दिनांक 07/05/24 कों थाना सीतापुर मे रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 07/05/24 कों प्रार्थी मतदान केंद्र क्रमांक 196 मे मतदान की प्रक्रिया संपन्न करवा रहे थे कि मतदाता दिलेश तिग्गा द्वारा मतदान कि गोपनीयता भंग करते हुए अपने मोबाइल से एक विशिष्ट पार्टी क़े अभ्यर्थी क़े पक्ष मे मतदान कर मतदान का विडिओ वायरल किया गया हैं, मामले मे प्रार्थी क़े रिपोर्ट पर थाना सीतापुर मे अपराध क्रमांक 138/24 धारा 171 (च) भा.द.वि., लोक प्रतिनिधि अधिनियम 130 (1) (क) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
⏩ दौरान विवेचना पुलिस द्वारा मामले क़े आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, आरोपी पूछताछ मे अपना नाम दिलेश तिग्गा उम्र 26 वर्ष साकिन उरांवपारा थाना सीतापुर का होना बताया, आरोपी से घटना क़े सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया आरोपी क़े कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोबाइल जप्त किया, आरोपी क़े विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक भरत लाल साहू, आरक्षक पंकज देवांगन, धनकेश्वर यादव शामिल रहे।