छत्तीसगढ़बिलासपुर

अधेड़ की हत्या पुलिस जुटी जांच में

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। जिले में एक बार फिर हत्या की एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। शुक्रवार को सरेराह एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की अज्ञात हत्यारे ने फरसा से हमला कर हत्या कर दी। यह घटना कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरताल के डाक बंगला के पास घटित हुई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान साकेत बिहारी कौशिक के रूप में की गई है, जो 60 वर्ष के थे। स्थानीय सूत्रों के अनुसार अज्ञात आरोपी ने मृतक पर फरसा से हमला किया और हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया। हत्या के बाद से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल है और लोग दहशत में हैं। पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं।

Related Articles

Back to top button