देश दुनियाराजनीति
अलविदा 2023- सांसदों के सस्पेंशन पर बिखर गया विपक्ष
2023 के शुरुआती दिन थे। 18 जनवरी को दिल्ली की ठिठुरती ठंड में जंतर-मंतर पर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया जैसे देश के प्रमुख पहलवान धरने पर बैठ गए। उन्होंने रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कई गंभीर लगाए थे। विनेश फोगाट ने रोते हुए कहा था कि बृजभूषण सिंह और कोच, नेशनल कैंप में महिला रेसलर्स का यौन उत्पीड़न करते हैं। सड़क पर पहलवानों के दांव-पेंच समेत ऐसे कई मुद्दों पर 2023 में जमकर सियासत हुई। आज ऐसे ही 9 बड़े सियासी मुद्दों की कहानी, जिसके लिए ये साल याद रखा जाएगा… इन मुद्दों के पीछे की राजनीति को समझने के लिए हमने एक एक्सपर्ट पैनल बनाया। एक्सपर्ट हैं राजनीतिक विश्लेषक रशीद किदवई, Money9live के संपादक अंशुमान तिवारी और वरिष्ठ पत्रकार देवप्रिय अवस्थी।