छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
आयुष्मान और पीएम विश्वकर्मा का लाभ दिलाने 18 और 19 जनवरी को महाअभियान

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 17 जनवरी 2024/कलेक्टर श्री के एल चौहान ने आदेश दिया है कि जिले के सभी संबंधित विभाग मिलकर 18 और 19 जनवरी 2024 को महाअभियान में छूटे हुए सभी व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाये और पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ दिलाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कराएं। जिले के सभी ग्रामों में कोटवार, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन, इन छूटे हुए व्यक्तियों को प्रोत्साहित कर सीएससी वीएलई, आधार सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदि में ले जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने और पीएम विश्वकर्मा योजना फॉर्म भरने में मदद करने के लिए कहा गया है। कलेक्टर ने सभी ग्राम कोटवारों के माध्यम से एक दिन पूर्व तथा शिविर के दौरान प्रतिदिन मुनादी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।





