छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

उत्कृष्ट निर्वाचन कार्य के लिए बीएलओ और प्रोफेसर नोडल ऑफिसर पुरस्कार नामांकन 2 जनवरी तक आमंत्रित

Ltr.1701_रास्ट्रीय मतदाता दिवस 2024 में दिए जाने वाले जिला स्तरीय एवम राज्य स्तरीय पुरुस्कार विषयक

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 28 दिसंबर 2023/उत्कृष्ट निर्वाचकीय कार्य करने वाले व्यक्ति और संस्था को प्रोत्साहित करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के मंशा अनुरूप द्वारा 01 जनवरी 2023 के पश्चात् छत्तीसगढ़ राज्य में क्रियाशील फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 एवं मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण तथा छत्तीसगढ़ में संपादित विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को पुरस्कृत किये जाने का निर्णय लिया है। भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन कार्य में संलग्न ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों, संस्थाओं को उनके जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी 2024) कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। इस संबंध में पुरस्कार प्राप्त करने हेतु उत्सुक अधिकारी, कर्मचारी तैयार किये गये क्रियेटिव, स्लोगन को संकलित करते हुए जिला स्तरीय बीएलओ पुरस्कार और प्रोफेसर नोडल ऑफिसर पुरस्कार के लिए अपना नामांकन कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सारंगढ़ में 2 जनवरी 2024 तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button