छत्तीसगढ़बिलासपुर

उपमुख्यमंत्री से मिलकर ग्रामीणों ने स्वतंत्र पंचायत की मांग की

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर।मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कटहा के ग्रामीणों ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री विजय शर्मा के समक्ष गुहार लगाते हुए अपने ग्राम को स्वतंत्र पंचायत बनाने की मांग की है। वर्तमान में ग्राम कटहा, ग्राम पंचायत जुनवानी का आश्रित ग्राम है। यहां 1000 से अधिक मतदाता रहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस स्थिति के कारण उन्हें समय पर सुविधाएं और विकास कार्य नहीं मिल पा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि आश्रित ग्राम होने के कारण उन्हें राशन वितरण में समस्याएं आती हैं और विकास कार्यों की स्थिति भी दयनीय है। कई वर्षों से ग्राम कटहा में कोई भी महत्वपूर्ण विकास कार्य नहीं हुआ है, जिसके चलते वे सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। चावल प्राप्त करने के लिए उन्हें 5 किलोमीटर दूर यात्रा करनी पड़ती है और स्थानीय स्तर पर किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। ग्रामवासियों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अभी तक किसी भी व्यक्ति को आवास नहीं मिला है और अन्य मूलभूत सुविधाओं की भी कमी है। इस संबंध में उन्होंने पूर्व में एसडीएम, जनपद सीईओ और कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा था, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। ग्रामीणों ने अब न्यायसंगत कार्रवाई की उम्मीद जताते हुए ग्राम कटहा को स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनाने की अपील की है। उनका मानना है कि स्वतंत्र पंचायत बनने से उनकी समस्याओं का समाधान होगा और विकास की गति तेज होगी, जिससे वे बेहतर जीवनयापन कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button