छत्तीसगढ़बिलासपुर

एक्टिवा चोरों को स्कूटी लेकर भागते हुए पकडकर किया पुलिस के हवाले

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर । नगर और आसपास अचानक वाहन चोरों की संख्या बढ़ गई है। शुक्रवार तखतपुर पुराना बस स्टैंड के पास ठाकुर मेडिकल स्टोर के संचालक अनिल सिंह ठाकुर रात में दुकान बंद कर घर जाने लगा तो पाया कि उसकी एक्टिवा चालू नहीं हो रही। उसने अपनी एक्टिवा को वहीं दुकान के सामने लॉक कर दिया और घर चला गया। रात करीब 11:00 बजे उसके पास अमृत पान सेंटर के संचालक सुरेश देवांगन का फोन आया कि क्या उसने किसी को एक्टिवा लेने के लिए भेजा है। फिर उसने बताया कि कुछ लोग उसकी एक्टिवा लेकर चले गए हैं। सूचना मिलते ही अनिल सिंह ठाकुर तुरंत अपने दुकान पहुंचे और विक्की ठाकुर के साथ एक्टिवा चोर को पकड़ने हाई स्कूल तखतपुर की ओर बढ़े। रास्ते में उन्हें दो लोग एक्टिवा ले जाते मिले। अनिल सिंह ठाकुर की एक्टिवा में नरेंद्र कुमार धुरी और हेमंत कौशिक मौजूद थे जबकि उनका साथी संजय ध्रुव दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार था। अनिल सिंह और विक्की ठाकुर ने एक्टिवा चोरों को पड़कर पुलिस के हवाले किया।इन लोगों ने बताया कि उन्होंने एक्टिवा क्रमांक सीजी 10 U 5883 के अलावा एक मोटरसाइकिल भी चोरी की थी, जिनके पास से चोरी गई एक्टिवा, मास्टर की और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पैशन प्रो जप्त किया गया। इस मामले में पुलिस ने सिरगिट्टी बसिया निवासी नरेंद्र कुमार धुरी, हरदी कला निवासी हेमंत कौशिक और नयापारा चकरभाठा निवासी संजय ध्रुव को गिरफ्तार किया है।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button