छत्तीसगढ़बिलासपुर

ऑपरेशन प्रहार के तहत की गई पुलिस की कड़ी कार्यवाही

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। ऑपरेशन प्रहार के तहत एक बार फिर पुलिस ने रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई की है। एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस नें औचक जांच करते हुए नदी से अवैध रूप से बालू निकाल रहे हाईवा और ट्रैक्टर को पकड़ा है। पुलिस ने कुल तेरह गाड़ियां जप्त की, जिसमे सीपत से तीन, बेलगहना से एक, सिविल लाइन से दो, सरकंडा से एक, हिरीं से तीन, रतनपुर से तीन इस तरह कुल तेरह वाहनों को रेत के साथ पड़कर उन्हें थाने लाया गया। इन सबके खिलाफ धारा 102 के तहत कार्यवाही की गई। पुलिस और खनिज विभाग की कार्यवाही से रेत माफिया में हड़कंप है।इधर पुलिस लगातार नशे के खिलाफ भी अभियान चला रही है। नशा कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ नगर के सभी थाना क्षेत्र में सरप्राइज चेकिंग की गई। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले तेईस वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर रात में नगर के प्रमुख चौक में ग्रामीण थानों में सरप्राइज चेकिंग की गई। ब्रेथ एनालाइजर मशीन की मदद से शराब पीकर वाहन चलाने वालों की पहचान हुई। इस तरह से कुल तेईस वाहनों को जप्त किया गया। यातायात नियमों के उल्लंघन के आरोप में कुल 345 वाहनों पर कार्यवाही की गई। अपराध और अपराधियों पर अंकुश के उद्देश्य से यह कार्यवाही की गई थी। साथ ही इसका एक और उद्देश्य ड्रिंक एंड ड्राइव से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना भी है। पुलिस ने नशे की हालत में वाहन न चलाने की अपील की है, जिससे की दुर्घटनाओं से बचाव हो सके।इधर सरकंडा पुलिस ने हथियार लहराकर लोगों को डराने के आरोप में चिंगराज पारा प्रभात चौक निवासी 19 वर्षीय चंद्रभान सिंह ठाकुर को पकड़ा है। पुलिस के जनता से बेहतर होते संबंधों के कारण पुलिस को व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना मिली थी कि प्रभात चौक चिंगराज पारा में एक युवक चाकू रखकर किसी अपराध को अंजाम देने के इरादे से खड़ा है। तत्काल पुलिस मौके पर में पहुंची जहां चंद्रमान ठाकुर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके पास से एक बटन चाकू बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस सट्टे के कारोबार पर भी नकेल कसने की कोशिश कर रही है। ऑपरेशन प्रहार के तहत मुखबिर से मिली सूचना के बाद बन्नाक चौक सब्जी मंडी के अंदर सट्टा पट्टी लिख रहे व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस को देखकर आरोपी राममिलन मिश्रा ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसे बन्नाक चौक शिव मंदिर के पीछे से पकड़ा, जिसके पास से सट्टा पट्टी नगद 11,090 रुपए और अन्य सामग्री मिली।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button