सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। मालवाहक पिकअप में हद से ज्यादा सवारियों को भरने के चलते सड़क हादसे में बड़ी संख्या में यात्रियों के घायल होने का एक और मामला सामने आया है। आपको याद होगा कि हाल ही में कवर्धा में भी ऐसी ही दुर्घटना हुई थी।ऐसे ही 2 जून को मरही माता देवी दर्शन के लिए जा रहे तीर्थ यात्री सड़क हादसे का शिकार हो गए। बिल्हा क्षेत्र के ग्राम किया में रहने वाले छोटा हाथी क्रमांक सीजी 10 बीपी 2499 में करीब 30 लोग सवार होकर रविवार सुबह मरही माता दर्शन के लिए जा रहे थे। कंचनपुर रानी वैछाली मोड़ के पास ट्रक ने क्रमांक सीजी 15 DY 8312 ने पिकअप को ठोकर मार दी, जिससे छोटा हाथी पलट गया और उसमे सवार करीब 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों में 9 महिलाएं और तीन बच्चे भी शामिल है। 25 घायलों को रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनमें से नौ को सिम्स रेफर किया गया है।छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुए इसी तरह के हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई थी इसके बाद एक बार फिर से माल वाहक गाड़ियों में सवारी भरने को लेकर सवाल उठने लगे हैं। इस हादसे में घायलों का विवरण इस प्रकार है।
ये हुए हैं घायल
1 सुमन पति रोहित 34 वर्ष चकरभाठा2 नर्मदा पति दुजराम 50 वर्ष चकरभाठा3 मोहित राम पिता दुजराम 24 वर्ष चकरभाठा4 शिवानी पति धीरेंद्र 23 कोलिया भाटा5 रोहित पिता दुजराम 35 चकरभाठा 6 आदित्य पिता रोहित 15 वर्ष चकरभाठा7 देवेंद्र पिता परदेसी 15 वर्ष चकरभाठा8 शतरूपा पति परदेसी 45 वर्ष चकरभाठा9 मीना पति अजय 48 वर्ष बिलासपुर सिम्स रिफर10 दीपिका पिता सेवक 9 वर्ष चकरभाठा11 सुरेंद्र पिता परदेसिया 28 वर्ष चकरभाठा12 विनोद पिता शेखू 38 वर्ष चकरभाठा13 प्रिया पिता रोहित नव वर्ष चकरभाठा14 निर्मला पति राम कुमार 45 अमोरा15 परदेसी पिता पूनम 50 वर्ष कया चकरभाठा16 उमेन्द्र पिता आसाराम 31 वर्ष दैजा 17 रामझुन पिता समारूह 75 वर्ष बीजा18 रामकुमार पिता पुसौ राम 51 वर्ष अमोरा19 मधु पिता धीरेंद्र 3 वर्ष कोलिहाभाटा20 दनिश पिता राजेश अमोरा 21 आरती पति मोहित 23 वर्ष कया चकरभाठा22 डोनिस पिता वीरेंद्र 19 वर्ष चकरभाठा23 सोनिया पिता सुरेंद्र और 19 वर्ष चकरभाठा24 प्रमिला पति राम कुमार 35 वर्ष बिल्हा।