छत्तीसगढ़बलौदाबाजार

कमियों को दूर कर योजनाओं के क्रियान्वयन में लाएं प्रगति- कलेक्टर

किसानों को खाद बीज लेने में न हो कोई समस्या

कलेक्टर ने की विभागीय कार्यो की समीक्षा

मिथलेश वर्मा/ बलौदा बाजार/कलेक्टर के. एल. चौहान ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय- सीमा की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए कहीं पर भी कमी हो तो उसे हर स्तर पर दूर करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सतत मॉनिटरिंग व समीक्षा करने के भी निर्देश दिए।

कलेक्टर ने खरीफ सीजन में सहकारी समितियों में खाद एवं बीज भंडारण एवं उठाव की जानकारी लेते हुए उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समितियों से खाद बीज का उठाव करने में किसानों को किसी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए। खाद बीज को लेकर किसानों की ओर से शिकायत मिलने पर सम्बंधित अधिकारी पर कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि समितियों से खाद बीज का उठाव करने के लिए गांव में मुनादी कराएं। समितियों में खाद बीज की उपलब्धता तथा वितरण की प्रतिदिन की जानकारी लेने के लिए पटवारियों की ड्यूटी लगाएं। उन्होंने कृषि, सहकारिता , जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, बीज निगम एवं मार्कफेड के अधिकारियों को जिले के सभी 5 डबल लॉक गोदामों में उर्वरक उपलब्धता एवं उठाव की निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आगामी मानसून में वृक्षारोपण के लिए कार्ययोजना तथा पौधे तैयार करने हेतु जरूरी निर्देश उद्यनिकी विभाग के अधिकारियों को दिए। इसीतरह पशुधन विभाग के अधिकारी को पशुओं के टीकारण पूर्ण करने तथा मत्स्य अधिकारी को जरूरत के अनुसार स्पॉन की उपलब्धता सिनिश्चित करने कहा।

कलेक्टर ने कहा कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद निर्माण कार्यों में तेजी से प्रगति लाना होगा। इसके लिए सभी निर्माण एजेंसियां अभी से आवश्यक तैयारियां शुरू करें। ठेकेदारों को भी इस बात से अवगत कराएं और गुणवत्तापूर्ण निर्माण भी सुनिश्चित काराना है। उन्होंने अटल आवास योजना अन्तर्गत बीपीएल परिवारों को आवंटित आवासों की सत्यापन कराने तथा आवंटन में किसी प्रकार की अनियमितता होने पर उसे दूर करने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ति गौते, संयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोंण्डे सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button