छत्तीसगढ़रायपुर

कमिश्नरेट सिस्टम का असर: नॉर्थ जोन में हिस्ट्रीशीटरों की परेड, बदमाशों को सख्त चेतावनी

अपराध की ओर कदम बढ़ाया तो होगी कठोर कार्रवाई, पुलिस अफसरों ने दो टूक कहा

रायपुर 25 जनवरी 2026/रायपुर जिले में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अब पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रही है। इसी कड़ी में नॉर्थ जोन क्षेत्र में चिन्हित निगरानी बदमाशों एवं हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराई गई, जहां उन्हें अपराध से दूर रहने की सख्त हिदायत दी गई।

माननीय पुलिस कमिश्नर डॉ. संजीव शुक्ला द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के प्रभावी क्रियान्वयन के तहत यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित तुकाराम कांबले के निर्देशन में की गई। परेड नॉर्थ जोन के पुलिस उपायुक्त मयंक गुर्जर के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त सहायक आयुक्त आकाश मरकाम की उपस्थिति में सहायक आयुक्त कार्यालय में आयोजित की गई।

परेड में नॉर्थ जोन क्षेत्र के चिन्हित गुंडा-बदमाशों को तलब कर दो टूक शब्दों में चेताया गया कि यदि भविष्य में वे किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाए गए, तो उनके खिलाफ कमिश्नरेट कानून के तहत सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। सभी निगरानी बदमाशों को शहर की शांति व्यवस्था बनाए रखने और समाज विरोधी गतिविधियों से पूरी तरह दूर रहने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती पूर्णिमा लामा सहित थाना उरला, खमतराई एवं गुढियारी के थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कमिश्नरेट व्यवस्था के तहत अपराध नियंत्रण, शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की सख्त निगरानी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button