छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

करियर पॉइंट नेशनल स्कूल भटगांव ने दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद का किया आयोजन 

रैली निकालकर खेलकूद के प्रति नगरवासियो को किया जागरूक

 

प्रथम दिवस खेलकूद मे क्लास नर्सरी से 1 तक बच्चों ने लिया हिस्सा

द्वितीय दिवस क्लास 2 से 12 वीं के बच्चों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

अतिथि के रुप मे शामिल हुये पार्षद प्रतिनिधि सुरेश रघु , प्राचार्य धीवर एवं पत्रकार के. पी. पटेल

   सारंगढ़ -भटगांव – नगर पंचायत भटगांव मे संचालित करियर पॉइंट नेशनल स्कूल द्वारा शासकीय स्कूल दशहरा मैदान मे दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया जहाँ 6 एवं 7 दिसम्बर को नर्सरी से 12 वीं तक के सभी बच्चों को विभिन्न प्रकार के खेलकूद कराये गये.

प्रथम दिवस क्लास नर्सरी से 1 तक बच्चों के खेलकूद का आयोजन किया गया.जहाँ खेलकूद का प्रारम्भ सेजेस स्कूल ( श्री प्रेम भुवन प्रताप शासकीय स्कूल ) भटगांव के प्राचार्य व नोडल अधिकारी गिरजा शंकर धीवर जी के करकमलों से किया गया.वहीं प्रथम दिवस खेलकूद मे जलेबी रेस, बैलून रेस, फ्रॉग रेस, बैग पैक रेस, बाल पैकिंग इन बॉक्स, चेयर रेस, रिले रेस इत्यादि गेम कराये गये.

वहीं द्वितीय दिवस खेलकूद का प्रारम्भ पुरे नगर मे रैली निकालकर किया गया जहाँ स्कूल से रैली प्रारम्भ होकर शनि मंदिर, शीतला मंदिर, बस स्टैंड होते हुये लोगों को खेलकूद के प्रति जागरूक करते हुये खेल मैदान पहुंची. द्वितीय दिवस खेलकूद का प्रारम्भ मुख्य अतिथि पार्षद प्रतिनिधि सुरेश रघु,विशिष्ट अतिथि सेजेस स्कूल प्राचार्य गिरजाशंकर धीवर, प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर व युवा पत्रकार के. पी. पटेल, पत्रकार संदीप पटेल के कर कमलों से सद्बुद्धि की देवी सरस्वती माता का पूजा अर्चना कर और फीता काटकर किया गया. जहाँ अतिथियों ने खेलकूद के प्रति सभी बच्चों का हौसला बढ़ाते हुये खेलकूद मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को कहा और प्रतिदिन खेलकूद करने के लिये प्रेरित किये.

द्वितीय दिवस के खेलकूद मे क्लास 2 से 12 वीं तक के बच्चों ने रस्सा कस्सी, कबड्डी, क्रिकेट, खो खो, उची कूद लम्बी कूद, साइकिल रेस,100 मीटर दौड़ इत्यादि गेम कराये गये. वहीं कार्यक्रम का समापन अतिथि के रूप उपस्थित सेजेस स्कूल प्राचार्य धीवर सर एवं मनोज कश्यप सर द्वारा विजेताओं की घोषणा करते हुये किया गया.

वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम के सफल संचालन मे डायरेक्टर नरेश चौहान, प्रिंसिपल तिवारी मैम, वाईस प्रिंसिपल रमेश विभार सर, वाईस प्रिंसिपल प्रकाश नारंग सर सहित समस्त स्टॉफ एवं स्कूल के छात्र छात्राओं का विशेष सहयोग रहा.

Related Articles

Back to top button