छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने तालाब गहरीकरण कार्य का अवलोकन किया

सारंगढ बिलाईगढ़, 23 मई 2025/जिले के ग्रामीणों को मनरेगा से रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों का लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसी कड़ी में कोसीर समाधान शिविर में शामिल होने के पहले कलेक्टर ने ग्राम कपिस्दा अ में मनरेगा से पैठू तालाब गहरीकरण कार्य का अवलोकन किया। इस कार्य में श्रमिकों को 261 रूपए प्रतिदिन पारिश्रमिक दिया जाएगा। इस तालाब का गहरीकरण 24 अप्रैल 2025 को प्रारंभ किया गया था, जो पूर्ण हो चुका है। इस तालाब के बाजू तालाब में स्नान आदि के लिए पानी और पेयजल के लिए बोर है। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत, एसडीएम, एसडीओ आरईएस सहित पंचायत विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button