कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने जिले के कार्यों की समीक्षा की
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 7 दिसंबर 2023/कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक ली। डॉ सिद्दीकी ने मनरेगा, आवास, एनआरएलएम की जानकारी अपडेट करके रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को नियमित भुगतान करना सुनिश्चित करें। इसके लिए आवश्यक ई केवाईसी, आधार सिडिंग आदि कार्य को शीघ्र पूरा करें, इसमें किसी किसान का भूमि रिकार्ड एंट्री आदि भी किसानों को पूरा करना है। किसान भूमि की एंट्री नही करेंगे तो उनको सम्मान निधि का भुगतान करने संभव नही है।
डॉ सिद्दीकी ने कहा कि जिले के सभी जनपद सीईओ गोबर खाद के खरीदी और भुगतान की जानकारी एक सप्ताह के अंदर पूरा करें। कलेक्टर ने पशु चिकित्सा विभाग जिले के सभी गाय, भैंस को टीका लगाने तथा कितना वैक्सिनेशन पूरी हुई है या नही हुई है, इसकी अपडेट जानकारी देने की निर्देश दिए गए। पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में हॉस्पिटल, डिस्पेंसरी आदि को मिलाकर कुल 48 केंद्र हैं। बैठक के अंत में डॉ सिद्दीकी ने विद्युत अधिकारी को स्वामी आत्मानंद स्कूल सारंगढ़ के सारबिला कैरियर अकादमी के बिल्डिंग के ऊपर बिजली की तार को हटाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान, सभी सीईओ, सीएमओ, पशु चिकित्सा और विद्युत कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे।