छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
कलेक्टर धर्मेश साहू ने जिला कोषालय का निरीक्षण किया
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 7 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने सोमवार की शाम को जिला कोषालय कार्यालय सारंगढ़ का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सितम्बर माह के अंत के बाद की स्थिति में कोषालय के सिंगल लॉक रजिस्टर, डबल लॉक रजिस्टर कोर्ट व रेवेन्यू टिकट, न्यायिक व गैर न्यायिक स्टांप, कोर्ट से जप्त प्रॉपर्टी आदि का अवलोकन किया। अवलोकन में जानकारी सही पाई गई। जांच के दौरान एसडीएम प्रखर चंद्राकर, प्रभारी कोषालय अधिकारी हरिराम पटेल, डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू, तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी, सहायक ग्रेड 1 सुरेश साहू आदि उपस्थित थे।