छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने किया बीडीएम हॉस्पिटल, नगरीय निकाय एवं विभिन्न ग्राम पंचायत में लगाये गये आयुष्मान कार्ड मेगा शिविर का निरीक्षण

जांजगीर-चांपा 18 जनवरी 2024/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज बीडीएम हॉस्पिटल, नगर पंचायत सारागांव, नगर पालिका चांपा व जांजगीर-नैला सहित विभिन्न ग्राम पंचायत अंतर्गत लगाये आयुष्मान कार्ड मेगा शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान कार्ड मेगा कैंप पहुचकर चल रही प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित हितग्राहियों से कहा कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से बेहतर ईलाज की सुविधा आप सभी ले सकते हैं। उन्होंने शिविर के माध्यम से सभी का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश संबंधित को दिए। कलेक्टर श्री आकश छिकारा के निर्देशन पर जिले के सभी नगरीय निकाय, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायतों में आयुष्मान कार्ड मेगा शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ, सीएमओ सहित संबंधित अधिकारियों को सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ आयुष्मान कार्ड नागरिकों के बनाने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button