छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

कलेक्टर श्री चौहान की पहल से छात्रावास के बच्चे हुए रोमांचित

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 16 जनवरी 2024/जंगल, गांव और छात्रावास से निकलकर बरमकेला ब्लॉक के बिरनीपाली और डोंगरीपाली छात्रावास के 37 बालकों ने कलेक्टोरेट में कलेक्टर श्री के एल चौहान से मुलाकात किया। कलेक्टर श्री चौहान ने सभी बच्चों को पूछा कि यहां आकर कैसा लग रहा है और भविष्य में पढ़कर क्या बनना चाहते हो। बच्चो ने कलेक्ट्रोरेट आकर खुशी व्यक्त किए और उनकी इच्छा को बताया। श्री चौहान ने सभी बच्चों को चॉकलेट देकर विदा किया। बच्चो ने कलेक्टोरेट के शाखाओं का अवलोकन किया और उनके कार्यों को समझा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान, सहायक आयुक्त आशीष बनर्जी उपस्थित थे।

बच्चो की टीम ने एसपी ऑफिस का अवलोकन किया। सारंगढ़ के छात्रावास में बच्चो ने सामूहिक रूप से खाना खाया और टाकीज में हनुमान फिल्म देखा। कलेक्टर श्री के एल चौहान ने छात्रावास निरीक्षण के दौरान बच्चों को कलेक्टोरेट, एसपी ऑफिस सहित जिला मुख्यालय का अवलोकन कराने के निर्देश सहायक आयुक्त को दिए थे। जिसके पालन में बच्चो को जिला मुख्यालय का भ्रमण कराया गया। सभी बच्चे जिला मुख्यालय और हनुमान फिल्म देखकर बहुत रोमांचित हुए।

Related Articles

Back to top button