छत्तीसगढ़

कांग्रेस विधायक दल की हुई बैठक, शीतकालीन सत्र को लेकर बनाई रणनीति

रायपुर. नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के निवास में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें शीतकालीन सत्र को लेकर रणनीति बनाई गई. बैठक में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, कोंटा विधायक कवासी लखमा, खरसिया विधायक उमेश पटेल समेत अन्य विधायक मौजूद रहे. इसके अलावा पूर्व मंत्री रवींद्र चौबे,ताम्रध्वज साहू,मोहम्मद अकबर,शिव डहरिया, सत्यनारायण शर्मा भी बैठक में मौजूद रहे.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, शीतकालीन सत्र को लेकर रणनीति बनी है. राज्यपाल के अभिभाषण और अनुपूरक बजट पर विस्तार से चर्चा हुई है. नारायणपुर में किसान आत्महत्या के मामले को भी उठाया जाएंगे. राज्यपाल के अभिभाषण किन बिंदुओं को रखा गया है, उडॉ. महंत ने बैठक के बाद कहा, नए विधायकों को पूर्व सदस्यों का भी आशीर्वाद मिला. हमने लोगों ने हार की समीक्षा भी की. हम सब आश्चर्य चकित हैं कि हार कैसे हुई ? क्योंकि चुनाव को लेकर हम सबने कड़ी मेहनत की थी. सरकार चले जाने का दर्द है, लेकिन मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने भी अपनी बात रखी है. शीतकालीन सत्र का दो दिन और है इसमें जनहित की मुद्दों को उठाएंगे. आज नेता-प्रतिपक्ष का मेरा पहला दिन था.स आधार पर भी चर्चा होगी.

Related Articles

Back to top button