सुरेश सिंह बैस -बिलासपुर। थाना सिरगिट्टी क्षेत्र के यदुनंदन नगर रोड तिफरा में एक महिला द्वारा अज्ञात कारणों से कीटनाशक सेवन करने की घटना सामने आई है। महिला की हालत गंभीर होने पर परिवार के पास अस्पताल पहुंचाने का कोई साधन उपलब्ध नहीं था। इस दौरान डायल-112 टीम को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सरकंडा इगल-1 की टीम, जिसमें आरक्षक राकेश काछी और चालक रमेश साहू तुरंत मौके पर पहुंचे और अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उन्होंने महिला को तत्काल उपचार के लिए सिम्स अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने समय पर उपचार मिलने के कारण महिला की जान बचने की पुष्टि की। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने डायल-112 टीम की त्वरित और सराहनीय कार्यवाही की प्रशंसा की। उन्होंने टीम के प्रयासों को सराहते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की।
पुलिस अधीक्षक ने की जनता से अपील
पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति, दुर्घटना, अपराध या घटना के दौरान बिना झिझक डायल-112 सेवा का उपयोग करें। पुलिस आमजन की सुरक्षा और सहायता के लिए हमेशा तत्पर है।