
बिलासपुर। नगर में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराए जा रहे सड़क मरम्मत कार्यों को हकीकत अब सवालों के घेरे में आ गई है। नगर के कुदुदंड इलाके की सड़क मरम्मत का काम महज चार दिन में ही उखड़ने लगा है. जिससे विभाग की कार्यशैली और गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार कुदुदंड रोड पर लगभग चार दिन पहले सड़क मरम्मत का कार्य कराया गया था। लेकिन यह मरम्मत इतनी घटिया और लापरवाही भरी रही कि सड़क आज चार दिन बाद ही जगह-जगह से उखड़ने लगी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह पूरा काम केवल खानापूर्ति के लिए किया गया। विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं थे और ठेकेदार के कर्मचारियों ने मनमाने तरीके से काम कर दिया। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि अगर ऐसी ही घटिया मरम्मत करानी थी तो सड़क को हाथ ही नहीं लगाना चाहिए था। उनका आरोप है कि पीडब्ल्यूडी विभाग सड़क सुधार के नाम पर सिर्फ सरकारी पैसों की बर्बादी कर रहा है। इससे आम जनता को कोई फायदा नहीं मिल रहा, उल्टा परेशानी और बढ़ गई है। सड़क उखाड़ने से राहगीरों और वाहन चालकों को आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों ने यह भी कहा कि यह साफ तौर पर यह भ्रष्टाचार का मामला है। सरकारी खजाने से लाखों रुपए खर्च दिखाए जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत में काम की गुणवत्ता बेहद खराब होती है। यही कारण है कि कुछ ही दिनों में सड़क की हालत पहले से भी बदतर हो जाती है। गौरतलब है कि इससे पहले भी
जनप्रतिनिधियों ने सड़क मख्मत कार्यों की गुणवता को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी। बावजूद इसके हालात में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है।




