छत्तीसगढ़

कूरियर से बिहार भेजते थे हरियाणा की शराब, दो गिरफ्तार

लकड़ी के बुरादे में छिपाकर शराब भेजने वाले गैंग को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शाहदरा जिले के स्पेशल स्टाफ ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है. ये लोग कोरियर के जरिये दिल्ली से बिहार के गया में अवैध शराब भेजा करते थे. पुलिस ने कोरियर कंपनी के दो उनकी पहचान अमर कालोनी निवासी मुनेश कुमार व सुनील कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से 360 अवैध शराब की बोतल बरामद की है. जीटीबी एन्क्लेव थाना पुलिस ने प्राथमिकी की है. जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने बताया कि शराब की अवैध तस्करी को रोकने के लिए स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज विकास कुमार के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल अकरम व अन्य की एक टीम बनाई हुई पुलिस ने इस संबंध में मुनेश कुमार (40) और सुनील कुमार (32) को गिरफ्तार किया है. शाहदरा जिला पुलिस को इनके सरगना अब्दुल की तलाश है. बिहार में शराब पर पाबंदी है, इसलिए वहां अच्छी कीमत मिलती है. हरियाणा से सस्ती शराब खरीदकर मुंहमांगी कीमत पर बेची जा रही थी. पुलिस पकड़े दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.है.कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है.

Related Articles

Back to top button