छत्तीसगढ़बिलासपुर

खलिहान से धान की बोरियां चोरी,आरोपी गिरफ्तार

सुरेश सिंह बैस -बिलासपुर। खलिहान से धान चोरी करने वाले आरोपी को मस्तूरी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।आरोपी के पास से चोरी की गई तीन कट्टी धान की बोरियां बरामद की गई हैं। प्रार्थी किसान बसंत कुमार खांडे ने 29 दिसंबर को मस्तूरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 28 दिसंबर की रात करीब 7 से 8 बजे के बीच बिजली गुल होने और हल्की बारिश के दौरान उनके खलिहान से आवाजें सुनाई दीं। परिवार ने पहले इसे गाय-बैल की आवाज समझा, लेकिन जब प्रार्थी के बेटे कमल कुमार खांडे ने मौके पर जाकर देखा, तो युवक जटा शंकर चतुर्वेदी धान की बोरी उठाते हुए दिखाई दिया। आरोपी को मौके से भागते हुए पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन वह एक बोरी के पीछे छिप गया। परिवार ने तत्काल डायल 112 को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया। अगले दिन प्रार्थी ने खलिहान में रखे धान की गिनती की, तो 350 कट्टी धान में से 3 कट्टी गायब मिलीं। जांच के दौरान आरोपी ने चोरी की बात कबूल की। आरोपी जटा शंकर चतुर्वेदी के बयान और उसके मेमोरण्डम के आधार पर चोरी की गई 3 कट्टी धान की बोरियां बरामद कर जब्त की गईं। पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।ये हैं गिरफ्तार आरोपी.जटा शंकर चतुर्वेदी उर्फ रवि पिता भगवानी चतुर्वेदी उम्र 28 वर्ष निवासी पेण्ड्री थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर ।

Related Articles

Back to top button