छत्तीसगढ़
गोवंश तस्करों को बजरंग दल ने पकड़ा, वाहन के साथ किया पुलिस के हवाले
धमतरी। थाना सिहावा के बेलरगाँव क्षेत्र में गौ वंश तस्कर गिरफ्तार हुए है। बेलरगॉव क्षेत्र में गौ वंश तस्कर द्वारा एक पिकअप वाहन कमाक OD -10- H-2708 में गौ वंश (पडवा) को भर कर अन्यत्र अवैधानिक रूप से परिवहन करने जिसे ग्राम बेलरगाँव से बनोरा मार्ग पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओ द्वारा रोके जाने की सूचना पर थाना प्रभारी ने त्वरित कार्यवाही की है। वही बजरंग दल के कार्यकर्ता रजनीकांत देवांगन पिता राम कुमार देवांगन उम्र 29 वर्ष साकिन बेलरगाँव के द्वारा लिखित रिपोर्ट पर अपराध कमाक 21/24 धारा 4, 6, 10, 11 छग० कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 कायम किया गया।