कोरबाछत्तीसगढ़

गौरा गौरी पूजा से माहौल हुआ भक्तिमय, भगवान शिव की आराधना में डूबे रहे लोग, जमकर किया नृत्य

कोरबा ग्राम खाम्हरिया भगवान शिव की आराधना तो लोग हर रोज करते हैं ।लेकिन छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति में भगवान शिव की आराधना के लिए गौरा गौरी विवाह जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ।इसी कड़ी में ग्राम पंचायत खमहरिया में भगवान शिव और माता गौरी का विवाह कबीर चबूतरा में 14 जनवरी से शुरू होकर15 जनवरी तक यह कार्यक्रम चला। 14 जनवरी शाम 5 बजे मंडप व अगले दिन दोपहर में हल्दी रस्म पूरी करने के बाद शाम को कार्यक्रम स्थल कबीर चबूतरा धरसा पारा तक भगवान शिव की बारात की झांकी निकाली गईं। लोगो ने इसका दर्शन लाभ लिया। 15 जनवरी शाम को प्रतिमा विर्सजन जुन्ना तालाब में कार्यक्रम संपन्न कराया गया। इस कार्यक्रम में सरपंच सुरेंद्र सिंह आयम, उपसरपंच घनश्याम बंजारे, कोटवार निर्गुण दास महंत, तिलकेश्वर प्रसाद साहू,रामसनेही महंत, हीरानंद महंत,राजेश मानिक,संतराम केवट, लकेश्वर दास महंत,अविनाश दास महंत,आशीष साहू, तुका दास, बलदेव यादव,राहुल कश्यप,अनिल चौधरी, सुभाष वस्त्रकार,मनहरण सोनी, शुभम महंत,
महिला यशोदा दास महंत,रामवती चौहान, समरिका बाई, राम बाई, ज्योती महंत,निशा महंत,भानु महंत, भूमि महंत, खेमशरी महंत, सकुंतला श्याम एवम समस्त ग्राम वासियों का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button