*गौरी सारथी के लिए जीवन का यादगार दिन बन गया पीएम आवास में गृह प्रवेश*
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 13 दिसंबर 2023/उम्र और तर्जुबा इंसान को अपने जीवन के सहयोगियों का याद दिलाता है। बुजुर्ग व्यक्ति अपने हितैषी सभी लोगों जिनमें योजनाकार प्रधानमंत्री से लेकर गृह निर्माण में सहयोग करने वाले रोजगार सहायक के प्रति अत्यंत आस्थावान और श्रद्धेय की दृष्टि में देखते हैं। ठीक ऐसे ही सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम फर्सवानी की लगभग 70 वर्षीय गौरी सारथी, परिवार में अकेली है। कोई सहारा और आय का स्रोत नहीं होने के कारण उन्होंने जिंदगी में पक्का मकान का आस छोड़ दी थी। ऐसे में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत उनको लाभांवित किया गया और वित्तीय वर्ष 2022-23 में 5 माह के भीतर उनको प्रधानमंत्री आवास योजना पक्का मकान बनवाया गया। बुजुर्ग 70 वर्षीय के लिए गृह प्रवेश का सपना और व्यवस्था एक सपने जैसा था। जिला प्रशासन और परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान के नेतृत्व में सारी व्यवस्था और उत्सव के रूप में गृह प्रवेश कराया गया। बुजुर्ग गौरी सारथी प्रधानमंत्री सहित सभी व्यक्तियों को उनके गृह निर्माण में सहयोग के लिए आभार व्यक्त करके अत्यधिक प्रसन्न हुई हैं।