छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

ग्राम रिकोटार में अक्षत कलश अयोध्या धाम श्री राम मंदिर से आये पूजित अक्षत कलश का ग्राम रिकोटार मे कीर्तन पार्टी द्वारा बाजे गाजे के साथ किया गया स्वागत

ग्राम रिकोटार के समस्त नागरिकों द्वारा पवित्र अयोध्या धाम से आए पूजित अक्षत, कलश निमंत्रण पत्रक,श्री राम मंदिर का सभी ग्राम वासियों के नेतृत्व में बाजे गाजे एवं आतिसबाजी से भव्य स्वागत किया गया तत पश्चात श्री हनुमान मंदिर से आरंभ भव्य शोभा कलश यात्रा पूरे गांव गली में किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन  योगनारायण जायसवाल, सोनसिंह यादव,जयराम जायसवाल,रामसेवक साहू, देवनारायण साहू,पुनिराम साहू,प्रहलाद साहू, सोहनदास,बाबूदास,रोहित दास,शिवशंकर प्रेमी,शिवलाल,गिरेश,जगदीश साहू,भानुराम साहू,मदनलाल साहू,मनहरण साहू ,महावीर साहू,,मनमोहन साहू,सतानंद साहू ,गजेंद्र साहू,दल्लू यादव, प्यारी यादव, कन्हैया यादव,बहारता यादव, महादेव यादव,आरती दास महंत,एवम्

ग्राम के सभी माताओं बहनों द्वारा कलश धारण कर श्री राम जानकी के प्रति अनमोल वचन

राम जिनका नाम है,अयोध्या जिनका धाम है,

ऐसे रघुनन्दन को हमारा प्रणाम है,जय जय श्री राम

जयकारा के साथ शोभा यात्रा को सम्पन्न किया गया।

Related Articles

Back to top button