छत्तीसगढ़बलौदाबाजार

ग्राम लटुवा सोनबरसा जंगल के अधिकारियों एवं ग्रामीणों द्वारा मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस त्यौहार 

मिथलेश वर्मा /बलौदा बाजार/पर्यावरण हमारे जीवन में एक महत्व पूर्ण भूमिका निभाता है पर्यावरण हमे आवश्यक संसाधन प्रदान करता है और पृथ्वी पर जीवन को बनाए रखने वाले तत्व को भी बनाए रखता है हमारे कार्यों का पर्यावरण पर गहरा प्रभाव पड़ता है

पर्यावरण मे वह सभी प्राकृतिक संसाधन शामिल है जो कई तरीकों से हमारी मदद करते है इसी को ध्यान मे रखते हुए बलौदा बाजार के समीप ग्राम लटुवा सोनबरसा जंगल के नर्सरी तालाब में दिनांक 05/06/24 को विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर परिक्षेत्र अधिकारी बलौदा बाजार के बसंत खांडेकर , रोपणी प्रभारी दिलेश्वर प्रसाद कंवर, परिसर रक्षी विजय ध्रुव, तीरथ यदु, बलराम यदु, रामकुमार, मोहित राम, रीना बाई, चंद्रिका, सावन बाई, सेवती बाई, दशोदा बाई, सीता देवी, माधुरी नायक, हीरा बाई, उत्तम कुमार, छोटू एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा सोनबरसा जंगल नर्सरी तालाब में पौधा रोपड़ कर संरक्षण एवं संवर्धन हेतु संकल्प लिया गया ।

Related Articles

Back to top button