
सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। जबरन विवाद करते हुए घर में घुसकर मारपीट करने वाले दो आरोपियों को रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना कुछ इस प्रकार है कि रतनपुर के सोनार पारा में रहने वाले यश सोनी के मकान के दरवाजे पर मोहल्ले के ही आलोक देवांगन और रोशन निर्मलकर ने ईंट फेककर मार दिया। उन्हें ऐसा करने से मना करने पर दोनों बदमाश गाली गलौज करते हो कहकर घर के अंदर घुस आए और मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान रौशन निर्मलकर ने टीवी तोड़ दिया। जब मोहल्ले वालों ने बीच बचाव का प्रयास किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई । इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की गई थी। पुलिस ने घेराबंदी कर सोनार पारा में रहने वाले 19 वर्षीय आलोक देवांगन और 18 वर्षीय रोशन निर्मलकर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 294,452,323,506,34 का मामला पंजीकृत किया गया है।






