
बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चाकू दिखाकर लोगों को डराने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक लोहे का धारदार चाकू बरामद किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कोसगाई मंदिर के पास एक व्यक्ति हथियार लहराकर आम लोगों में भय का माहौल बना रहा है। सूचना पर तुरंत टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान रामकुमार कहरा (30 वर्ष), निवासी कहरापारा, रतनपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।






