छत्तीसगढ़रायपुर

चुनाव का पर्व

कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़

रायपुर/03/06/2024: लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु छत्तीसगढ़ के सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों में मतगणना कल दिनांक 04-06-2024 प्रातः 8.00 बजे से प्रारंभ होगी। मतगणना की तैयारियों के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की:

1. सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना संबंधित 33 जिला मुख्यालयों में होगी और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना एक पृथक हॉल में की जाएगी।

2. राज्य में मतगणना के लिए कुल 94 मतगणना हॉल निर्धारित किए गए हैं। रामानुजगंज, सामरी, कोण्डागांव, और केशकाल विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो हॉल होंगे जबकि शेष 86 विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक हॉल में मतगणना होगी।

3. सभी उम्मीदवारों को मतगणना स्थलों का संपूर्ण पता, दिनांक, समय, और मतगणना प्रक्रिया की पूर्व सूचना रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा पहले ही प्रदान कर दी गई है।

4. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना दिवस, 04 जून 2024 को राज्य के सभी जिलों में शुष्क दिवस घोषित किया गया है।

5. 11 लोकसभा क्षेत्रों की 90 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना हेतु 11 रिटर्निंग अधिकारी, 476 सहायक रिटर्निंग अधिकारी, 4362 गणनाकर्मी, और 1671 माइक्रो-ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं।

6. भारत निर्वाचन आयोग ने 11 लोकसभा क्षेत्रों की 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 42 काउंटिंग ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं।

7. प्रत्येक गणना मेज पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक, और प्रेक्षक के प्रतिनिधि के रूप में एक माइक्रो ऑब्जर्वर होगा, जो केंद्र सरकार के उपक्रम का अधिकारी होगा।

8. प्रत्येक हॉल में लोकसभा क्षेत्र में शामिल विधानसभा क्षेत्रों की EVM मतगणना हेतु छह विधानसभा क्षेत्रों पंडरिया, कवर्धा, सारंगढ़, बिलाईगढ़, भरतपुर-सोनहत, और कसडोल में 21 मेजें तथा अन्य सभी 84 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 14 मेजें निर्धारित की गई हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतगणना प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है। मतगणना के परिणाम चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

PRESS NOTE 03-06-2024

PRESS NOTE 03-06-2024

Related Articles

Back to top button