छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन में नए नेतृत्व का गठन

रायपुर।छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन (पंजीयन क्रमांक-653) की आमसभा और प्रदेश स्तरीय सम्मेलन 9 दिसंबर 2024 को जांजगीर के ऑडिटोरियम हॉल में भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर यूनियन के नए पदाधिकारियों के चयन हेतु चुनाव प्रक्रिया आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश भर से आए पत्रकारों और सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।

मुख्य अतिथि और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह नया नेतृत्व यूनियन को और अधिक सशक्त बनाएगा। चुनाव प्रक्रिया का संचालन चुनाव अधिकारी अनिल साखरे ने किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार तिलका साहू को सर्वसम्मति से प्रदेश सचिव के पद पर चुना गया, जबकि अन्य पदों के लिए भी योग्य और कुशल उम्मीदवारों का चयन किया गया। चुनाव के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

इस अवसर पर लेखन और साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए तिलका साहू को भी सम्मानित किया गया। पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंस और विधायक व्यास नारायण कश्यप ने उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनके साहित्यिक और लेखन कार्यों की सराहना की। अतिथियों ने उनके प्रयासों को समाज के लिए प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि यह सम्मान प्रदेश में लेखन और पत्रकारिता के प्रति सम्मान और प्रोत्साहन को दर्शाता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष अमित गौतम ने की। इस अवसर पर जांजगीर जिला अध्यक्ष राजू शर्मा सहित प्रदेश भर के पत्रकार, साहित्यकार और लेखक उपस्थित रहे।

समारोह में उपस्थित जनसमूह ने यूनियन की एकजुटता और नए नेतृत्व के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। **तिलका साहू के चयन और सम्मान ने यूनियन को नई ऊर्जा दी है और पत्रकारिता व साहित्य के क्षेत्र में एक सकारात्मक संदेश दिया है। यह आयोजन यूनियन की प्रगति को नई दिशा देने वाला साबित हुआ।

Related Articles

Back to top button