छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में बकरी चोरों की पिटाई, VIDEO:ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा और कपड़े उतारकर पीटा; बकरियों के साथ बांधकर घुमाया

जशपुर में बकरी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़कर उनकी जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों युवक बकरी चोरी कर भाग रहे थे, तभी ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ गई। दोनों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इस दौरान लोगों ने वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरा मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक पिराई गांव में वीरेंद्र भगत और रितेश यादव नाम के युवकों पर 2 बकरियां चुराने का आरोप है। मौके से दोनों भागने की फिराक में थे तभी लोगों ने उन्हें दबोच लिया। इस दौरान गांव के लोगों ने दोनों को बकरियों के साथ बांध दिया और पिटाई की।

ग्रामीणों ने बकरी चुराने के आरोपियों को दौड़ाकर पकड़ा।
ग्रामीणों ने बकरी चुराने के आरोपियों को दौड़ाकर पकड़ा।

युवकों को पुलिस को सौंपा गया

ग्रामीणों ने दोनों युवकों को बकरियों के साथ रस्सी से बांधा और जमकर मारपीट की। सड़क किनारे मैदान में कपड़े उतार कर खड़े कर दिए। दोनों युवकों को कुछ दूर तक घुमाया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

सड़क किनारे बांधकर युवकों की पिटाई की गई।
सड़क किनारे बांधकर युवकों की पिटाई की गई।

जुड़वाइन गांव के रहने वाले हैं दोनों युवक

बगीचा थाना प्रभारी सतीश सोनवानी ने बताया कि घटना की सूचना के बाद दोनों को थाने लाया गया है। दोनों युवक जुड़वाइन गांव के रहने वाले हैं। मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

दोनों चोर को कपड़े उतार कर घुमाया गया।
दोनों चोर को कपड़े उतार कर घुमाया गया।

Related Articles

Back to top button