छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र : राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन का अभिभाषण शुरू…
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन का अभिभाषण हो रहा है. राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रस्तुत कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा के बाद सरकार की ओर से अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा.
करीब 10 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश होगा. सरकार 3 योजनाओं – धान बोनस, पीएम आवास और महतारी वंदन के लिए अनुपूरक बजट लाएगी. इसमें किसानों के 2 साल के बकाया बोनस के लिए करीब 5 हजार करोड़, प्रधानमंत्री आवास के लिए 3 हजार करोड़ और महतारी वंदन योजना के लिए 1500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाएगा.