छिर्रा के ग्राम वासियों ने बना दिया गांव को अयोध्या

छिर्रा 22 दिसंबर को अयोध्या धाम से आए पवित्र अक्षत कलशों का हुआ ग्राम छिर्रा में भव्य स्वागत शोभायात्रा जिसमें ग्राम के सभी समाजों ने बन्धु उपास्थित रहे शोभायात्रा ग्राम के गायत्री मंदिर से प्रारंभ हुई जो रामनगर पारा होते हुए ग्राम के प्रत्येक गली मोहल्लों में गयी

यात्रा में आगे आगे ढोल तासा फिर राम लला की रथ उसके पीछे ग्राम के सभी मातृशक्ति कलश धारण किए हुए चले, जिसमे ग्राम के सभी मंदिर मठ जतखाम में पूजन अर्चन करते हुऐ गुजरी , ग्राम ममें समरसता का माहौल रहा जिसमें सभी रामभक्तों के चहरों में अलग से उत्सुकता रही। यात्रा के सभा में समिती के सदस्यों द्वारा बताता गया की सभी सदस्य 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच हर घर पहुंचेंगे राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण देने जिसमें प्रत्येक घर में राम मंदिर की चित्र,विवरण एवं अक्षत हर घर पहुंचाया जाएगा इस शोभायात्रा में मुख्य रूप से श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान समिति के जिला सह समन्वयक सोमनाथ राकेश, खण्ड समन्वय चिराग साहू, ग्राम समन्वयक मनीष साहू एवं ग्राम समिति छिर्रा के मनहरण खटकर, बिट्टू साहू, परमेश्वर साहू, बप्पी साहू,बिट्टू कर्ष , रुद्र साहु, मनीष साहू, रविन्द्र वर्मा, भोला कर्ष, मोहन कर्ष, गोकुल सुलतान, हेमचंद साहू, सचिन साहू, अस्वनी साहू, अयोध्या साहू, पर्वत कर्ष, एवं अन्य सदस्य गण और बढ़ी मात्रा में राम भक्त सम्मिलित रहे ।
यह जानकारी प्रचार प्रमुख देव प्रशाद सही द्वारा प्रेषित हुई।







