छत्तीसगढ़

छ ग़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन दुर्ग जिला इकाई की बैठक संपन्न

संगठन के विस्तार, पत्रकार हितों और सामाजिक सरोकारों पर हुआ सार्थक मंथन

दुर्ग/ छ ग़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की दुर्ग जिला इकाई की महत्वपूर्ण बैठक गरिमामय और उत्साहपूर्ण वातावरण में तृप्ति रेस्टोरेंट पद्मनाभपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन की मजबूती, पत्रकारों के अधिकार एवं सुरक्षा, मीडिया की जिम्मेदारी और सामाजिक सरोकार जैसे अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने कहा कि पत्रकारों की आवाज को मजबूती से उठाना और उनके हितों की रक्षा करना संगठन की प्राथमिकता है। उन्होंने दुर्ग इकाई की सक्रियता को अनुकरणीय बताते हुए अन्य जिलों को भी इससे प्रेरणा लेने की बात कही।
प्रदेश उपाध्यक्ष महेश आचार्य ने बदलते मीडिया परिवेश में पत्रकारों को तकनीकी दक्षता और डिजिटल साक्षरता से सुसज्जित करने की जरूरत पर बल दिया। प्रदेश सचिव तिलका साहू ने संगठन की कार्ययोजना, नीतियों और आने वाले अभियानों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
सह सचिव राहुल सेन ने युवा पत्रकारों को संगठित कर पत्रकारिता में नैतिकता और प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ने की बात कही, वहीं प्रदेश संयुक्त सचिव विजयलक्ष्मी चौहान ने महिला पत्रकारों की चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए संगठन की ओर से उनके लिए विशेष पहल की जानकारी दी।
प्रदेश संयुक्त सचिव एच.डी. महंत ने कहा कि पत्रकारिता सिर्फ खबरों तक सीमित नहीं, यह सामाजिक दायित्व का भी माध्यम है। उन्होंने संवाद, पारदर्शिता और ज़मीनी जुड़ाव को संगठन की असली ताकत बताया।

इस मौके पर यूनियन के संरक्षक अनिल साखरे का जन्मदिवस भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी पत्रकार साथियों और पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके स्वस्थ, सक्रिय और दीर्घ जीवन की कामना की।
वरिष्ठ पत्रकार अनिल साखरे ने अपने उद्बोधन में कहां कि पत्रकारों की एकजुटता ही संगठन की सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने कहा कि संगठन सिर्फ संरचना नहीं, पत्रकारों के मान-सम्मान और अधिकारों की ढाल है।

बैठक के दौरान नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया और उन्हें यूनियन का आई कार्ड वितरित किया गया ।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान जिला अध्यक्ष शमशेर खान द्वारा प्रदान किया गया, जिन्होंने सादगी और गरिमा के साथ सभी अतिथियों का अभिनंदन किया।
अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष शमशेर खान ने कहा कि दुर्ग जिला इकाई पत्रकारों की समस्याओं के समाधान और उनके हितों की रक्षा के लिए पूरी संकल्पबद्धता के साथ कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि संगठन सिर्फ मंच नहीं, एक परिवार है और हर सदस्य का सम्मान व सुरक्षा संगठन की ज़िम्मेदारी है। उन्होंने भविष्य में और अधिक प्रभावी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी प्रकाश डाला और सभी पत्रकार साथियों से सक्रिय सहभागिता की अपील की।

बैठक के समापन पर आगामी कार्यक्रमों, सदस्यता अभियान और पत्रकारों के अधिकारों को सुरक्षित रखने हेतु रणनीतिक योजनाओं पर चर्चा की गई।
बैठक में यूनियन के प्रदेश संरक्षक अनिल साखरे, प्रदेश उपाध्यक्ष महेश आचार्य, प्रदेश सचिव श्रीमती तिलका साहू,प्रदेश संयुक्त सचिव विजयलक्ष्मी चौहान,प्रदेश संयुक्त सचिव एचडी महंत, सह सचिव राहुल सेन सहित जिले के अनेक वरिष्ठ पत्रकार,दुर्ग जिला अध्यक्ष शमशेर खान,महासचिव रवि कुमार सोनकर,आशीष तिवारी,मो नसीम फारूकी,मो इम्तियाज़ मंसूरी,पुरेन्द्र साहू(आदित्य),दीपक कुमार,अनिता मिश्रा, राम जोशी,धमधा ब्लॉक अध्यक्ष पारस ताम्रकार,आशीष ताम्रकार,दीपमाला सिन्हा,धर्मेंद्र गुप्ता,संतोष देवांगन,सुनील सोनी श्लेष शुक्ला,रोहितांश सिंह भुवाल, सहित यूनियन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने जिला अध्यक्ष और महासचिव की पीठ थपथपाते हुए उनके द्वारा संगठन को मजबूत करने के प्रयासों की सराहना की ।

Related Articles

Back to top button