सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर । जिला शिक्षा अधिकारी टी आर साहू के ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो का छापा पड़ा है। वैसे तो साहू पिछले काफी समय से आय से अधिक संपत्ति मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो के रडार पर थे, शनिवार तड़के उनके घर टीम पहुंची तो पूरा परिवार चैन की नींद सोया हुआ था, लेकिन दरवाजा खोलते ही उनकी नींद भी उड़ गई और चैन भी खो गया। सुबह करीब 5:45 बजे एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम जिला शिक्षा अधिकारी टी आर साहू के नूतन कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंची। इसी के साथ टीम ने कवर्धा स्थित उनके निवास पर भी रेड किया। एंटी करप्शन ब्यूरो ने इस बार इसकी सूचना पुलिस को भी नहीं दी, इस कारण से पुलिस को भी इसकी कोई जानकारी नहीं थी। आय से अधिक संपत्ति के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो डीएसपी आदित्य सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई कर रही है। सुबह 10:00 बजे तक चली कार्रवाई के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम जिला शिक्षा अधिकारी को लेकर उनके कार्यालय पहुंची, जहां फाइलों की जांच पड़ताल के बाद उन्हें कार्यालय में ही छोड़कर टीम चली गई। जांच में क्या कुछ मिला इसकी जानकारी फिलहाल नहीं हो पाई है, लेकिन इस खबर से पूरे महकमें में हंगामा मच गया है।