छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

ट्रेक्टर का ट्राली चोरी करने वाले आरोपीगण,भटगांव थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे के टीम के शिकंजे पर,भेजा गया जेल**                    

जप्ती *01. चोरी गई ट्राली एवं घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर का इंजन **

.        सारंगढ़ -बिलाईगढ़ /थाना भटगांव 28.12.2024 / दिनांक 20.12.2024 की मध्य रात्रि में प्रार्थी  अजय कुमार बर्मन निवासी भटगांव का नीला रंग की अजय कृषि फार्म भटगांव लिखा ट्रेक्टर का ट्राली को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर विवेचना में लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा महोदय द्वारा त्वरित कार्यवाही कर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गई ट्राली की पतासाजी करने की निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे महोदया एवं SDOP विजय ठाकुर महोदय बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सउनि भगवती प्रसाद कुर्रे एवं सरिया थाना प्रभारी व साइबर टीम के नेतृत्व में टीम बना कर तकनीकी संसाधनों एवं सूचना तंत्र के माध्यम से लगातार पतासाजी करने पर पता चला कि थाना सरिया क्षेत्र के ग्राम बिलाईगढ़ अ के मनबोध यादव अपने साथी दुर्गेश सिदार ,उग्रसेन कोडाकू के साथ मिलकर चोरी कर अपने ट्रेक्टर के इंजन में टोचन कर अपने ससुराल ले जाकर ट्राली के नीला रंग को बदल कर लाल रंग कर दिया है और यादव कृषि फार्म बिलाईगढ़ लिखा दिया है कि सूचना पर आरोपीगणों से पूछताछ कर चोरी में प्रयुक्त ट्रेक्टर इंजन एवं चोरी गई ट्राली को जप्त कर आरोपीगणों को आज दिनांक 28.12.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी – *01. मनबोध यादव पिता दुखूं राम उम्र 36 साल 02. दुर्गेश सिदा र उम्र 24 साल 03. उग्रसेन कोडाकू पिता घुरऊ उम्र 42 साल सभी निवासी ग्राम बिलाईगढ़ अ थाना सरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़*

संपूर्ण कार्यवाही में सउनि भगवती प्रसाद कुर्रे थाना प्रभारी भटगांव, सउनि बृजमोहन कश्यप,सउनि टीकाराम खटकर थाना प्रभारी सरिया आरक्षक खेलावन बघेल, नरेन्द्र चंद्रा, राजकुमार साव, कृष्णा डनसेना एवं साइबर प्रभारी व उनकी टीम एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button