छत्तीसगढ़बिलासपुर

ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

सुरेश सिंह बैस -बिलासपुर। ट्रैक्टर-ट्राली चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को मस्तूरी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ट्रैक्टर इंजन, ट्राली और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है। प्रार्थी चंद्रकुमार निर्णजक ने 28 दिसंबर को मस्तूरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।उन्होंने बताया कि उनका पुराना ट्रैक्टर-ट्राली क्रमांक सीजी 10 डी 9801 खेत में काम के बाद घर के पास खड़ा था। 27 दिसंबर की रात करीब 11 बजे, उनके भतीजे पीयूष कुमार निर्णजक ने पेशाब के लिए बाहर निकलते समय देखा कि ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 11 बीएल 4096, नीले रंग का पावर ट्रैक इंजन को एक व्यक्ति चला रहा था, जबकि तीन अन्य लोग ट्रॉली जोड़कर उसे ले जा रहे थे। पीयूष ने शोर मचाकर घरवालों को जगाया, जिसके बाद परिवार के लोग मोटरसाइकिलों पर सवार होकर ट्रैक्टर-ट्राली की तलाश में निकल पड़े। करीब डेढ़ घंटे की खोज के बाद, ट्रैक्टर-ट्राली वेद परसदा के पास सड़क किनारे एक खेत में छोड़ा हुआ मिला। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरु की। ट्रैक्टर इंजन के मालिक का पता लगाने पर पता चला कि यह ग्राम भैसो का है। पुलिस ने दबिश देकर ईश्वर प्रजापति, मुकुल पटेल और अंबेश प्रजापति तीनों निवासी ग्राम भैसो, थाना पामगढ़ को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपियों के मेमोरण्डम कथन के आधार पर चोरी किया गया ट्रैक्टर इंजन, ट्राली और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस ने आरोपियों को को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

Related Articles

Back to top button