छत्तीसगढ़बिलासपुर

डायल 112 की टीम ने दिव्यांग की जान बचाई, बिछड़ों को भी मिलाया

सुरेश सिंह बैस -बिलासपुर।पुलिस की डायल 112 सेवा अब मानवता की मिसाल बनती जा रही है। एक बार फिर डायल 112 टीम ने न सिर्फ ठंड से ठिठुरते व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया बल्कि उसे बिछड़े परिजनों से भी मिलाया। डायल 112 को सूचना मिली थी की रिंग रोड क्रमांक 2 में एक विकलांग व्यक्ति ठंड से कांपते हुए सड़क पर पड़ा हुआ है। इसके बाद तुरंत आरक्षक राकेश कांछी और चालक रमेश साहू मौके पर पहुंचे तो पाया कि 35 वर्षीय मूकबधिर युवक सड़क पर पड़ा हुआ था, और इस ठंड में उसकी हालत बेहद खराब थी। युवक मूकबधिर भी था और मानसिक रुग्ण भी। उसे अपने घर और परिजनों का भी कुछ पता नहीं था। उसकी हालत को देखते हुए सबसे पहले पुलिस उसे सिम्स से लेकर गई, जहां उसका इलाज कराया। इस बीच आरक्षक ने उसकी तस्वीर को गश्त के द्वारा आसपास के लोगों को दिखाया जिससे जानकारी मिली कि युवक मिनी बस्ती का निवासी है, जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम उसके घर पहुंची और उसकी माँ को अस्पताल लाकर उसके बेटे से मिलाया । अपने पुत्र को सही सलामत पाकर उसके मां को तो जैसे उसकी दुनिया ही मिल गई। डायल दोबारा टीम के मानवीय कार्य के लिए एसपी ने दोनों कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया है।

Related Articles

Back to top button