डॉगी से क्रूरता का VIDEO आया सामने:भिलाई में युवक ने पीट-पीटकर किया लहूलुहान; तड़पता-चीखता रहा बेजुबान

भिलाई में घर के बाहर सो रहे एक डॉगी की बेदम पिटाई का वीडियो सामने आया है। बाइक पर सवार होकर आए युवक ने बेजुबान को लाठी से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। हमले के बाद डॉगी वहीं बेहोश हो गया। चीखने की आवाज सुनकर पहुंचे मोहल्ले के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो युवक उन्हें रौब दिखाते हुए वहां से चला गया। घटना के बाद लोगों ने कुत्ते का इलाज कराया, लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पीपुल्स फॉर एनिमल नाम की संस्था ने सुपेला थाने में शिकायत की है। 29 फरवरी को कृष्णा नगर बजरंग चौक वार्ड नं. 08, सुपेला भिलाई की ये घटना बताई जा रही है।

सीसीटीवी फुटेज कैद हो गई घटना
डॉगी ‘शेरू’ की पिटाई की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। डॉगी की जब चीखने की आवाज सुनाई दी तो पास के घर से बाहर निकलकर एक महिला ने इसका विरोध भी किया। लेकिन युवक नहीं माना और उसे बर्बरता पूर्वक पीटता रहा।

महिला की साड़ी खींचने से नाराज था युवक
आरोपी युवक की पहचान टी गोपाल राव उर्फ बुज्जी के रूप में हुई है। घटना के दौरान डॉगी के बचाव के लिए सामने आई महिला के मुताबिक आरोपी कह रहा था कि वह जब भी वह गुजरता है ये कुत्ता उसे दौड़ाता है। उसने बाइक पर बैठी एक महिला की साड़ी पकड़ लिया था।






