
बिलासपुर। तारबहार चौक से गांधी चौक तक पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क का निर्माण किया गया है, सड़क बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार ने कई तरह की चूक को अंजाम दिया है। जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।दरअसल तारबहार चौक स्थित होटल संचालकों के द्वारा सड़क पर ही पानी फेंका जाता रहा है, जिससे पानी भरने की नौबत आ जाती है, लेकिन नीची होने के कारण सड़क पर पीडब्ल्यूडी ने नाली निर्माण किए बगैर ही सड़क बनाई गई है।
पार्किंग से परेशानी
रवींद्रनाथ टैगोर चौक की चौडाई के हिसाब से अधिक है. ऐसे में यहां जाम की स्थिति निर्मित होती है लेकिन सड़क बनाने से पहले आईलैंड की चौड़ाई भी नहीं घटाई गई है। जिससे स्थिति जस की तस बनी हुई है।एक किमी की सड़क डामर से बनाई गई है. लेकिन होटल संचालकों की सुविधा को देखते हुए महज 20 से 30 मीटर की सड़क को ही कांक्रीट का बनाया गया है। यहाँ सड़क की सामान्य ऊंचाई से अधिक है, ऐसे में सड़क का अलाइमेट ही बदल गया है। वहीं सड़क पर अब पार्किंग लगने लगी है, जिससे आम लोगों को असुविधा झेलनी पड़ रही है।





