छत्तीसगढ़बिलासपुर

तीन साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म आरोपी पहुंचा जेल

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने तीन साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दे दिया। घटना के मुताबिक आरोपी दर्शन बंजारे ने बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर उसे अपने साथ एक सुनसान स्थान पर ले गया, जहां उसने उसके साथ अश्लील हरकत की। घटना सोमवार की है जब बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी। दर्शन बंजारे जो कि शादीशुदा और तीन बच्चों का पिता है, ने बच्ची को अपने साथ ले जाने के लिए उसे चॉकलेट का लालच दिया। इसके बाद, उसने बच्ची को एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी ने बच्ची को घर के पास छोड़ दिया, जहां से बच्ची रोती हुई अपने घर पहुंची और अपनी मां को आपबीती सुनाई। बच्ची की मां ने तुरंत इस मामले की जानकारी मस्तूरी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपी की तलाश शुरु की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा और थाना प्रभारी अवनीश कुमार पासवान ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button