छत्तीसगढ़रायपुर

तेलीबांधा में नकली एंकर उत्पाद बेचने का भंडाफोड़, दुकानदार पर अपराध दर्ज

रायपुर। तेलीबांधा स्थित सुंदरानी इलेक्ट्रिकल में नकली एंकर ब्रांड के विद्युत उपकरण बेचने का मामला उजागर हुआ है। कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लगभग 12 हजार रुपये मूल्य के नकली सामान ज़ब्त किए और दुकान संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार, पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर और टीम लीडर ने 25 अगस्त को पुलिस को लिखित शिकायत दी थी कि तेलीबांधा स्थित सुंदरानी इलेक्ट्रिकल में एंकर कंपनी के नकली उत्पाद बेचे जा रहे हैं। शिकायत की पुष्टि के लिए पुलिस टीम, कंपनी के प्रतिनिधियों और स्टाफ ने संयुक्त रूप से दुकान में छापामार कार्रवाई की।कार्रवाई के दौरान दुकान संचालक ओमप्रकाश सुंदरानी (42 वर्ष), निवासी आनंद नगर, तेलीबांधा को बुलाकर स्टॉक दिखाने को कहा गया। जांच में सामने आया कि दुकान में रखे 41 नग थ्री पिन सॉकेट, 30 नग फैन रेग्युलेटर और 25 नग थ्री पिन टॉप नकली पाए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 12,000 रुपये आंकी गई।पुलिस ने बताया कि संचालक से उत्पादों की खरीद-बिक्री से संबंधित रसीद या कोई अन्य वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह कोई सबूत प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद नकली सामान को गवाहों की मौजूदगी में ज़ब्त कर लिया गया और धारा 63 कॉपीराइट एक्ट एवं धारा 349 बीएनएस के तहत अपराध क्रमांक 544/25 दर्ज किया गया है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नकली उत्पादों की बिक्री उपभोक्ताओं के लिए खतरनाक हो सकती है, क्योंकि उनकी गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं होती। मामले में आगे की जांच जारी है, साथ ही इस पूरे नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button