धमतरी जिले में एक माह तक मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा माह
धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में सड़क सुरक्षा को बढावा देने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने वाहन चालको को यातायात नियमो का पालन कराने के उद्देश्य से उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में यातायात स्टॉफ
के द्वारा निरंतर कार्य करते हुये निर्बाध दुर्घटनारहित यातायात व्यवस्था बनाने में प्रयास किया गया, यातायात नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको को यातायात नियम का पालन करने समझाईश देने के साथ ही चालानी कार्यवाही की गई, साथ ही स्कूल कालेज आम सड़क, हाट बाजार, ग्रामो में पहुंचकर यातायात नियमो का पाठ पढाया गया।
दुर्घटनाजन्य क्षेत्रो में भ्रमण कर संबधित विभागो से संमन्वय करते हुये दुर्घटना रोकने हेतु आवश्यक उपाय किया गया है। जिसके परिणाम स्वरूप वर्ष 2023-24 में सर्वाधिक दुर्घटनाजन्य क्षेत्र (ब्लैक स्पॉट) में कमी आई है पिछले वर्ष 03 ब्लैक स्पॉट चिन्हाकिंत किया गया था । जिसमें सुधार उपरांत इस वर्ष 2024 के लिए 01 ब्लैक स्पॉट का चिन्हाकन किया गया है जिसमें समुचित सड़क सुरक्षा उपाय कर दुर्घटना रोकने का प्रयास करते हुये जिले को ब्लैक स्पॉट मुक्त जिला बनाये जाने का प्रयास किया जायेगा।





