“धमाके नहीं, नियम चलेंगे” – कबीरधाम पुलिस की सख्त कार्रवाई, अवैध बुलेट साइलेंसरों पर चला बुलडोजर
कबीरधाम, 04 अप्रैल 2025 – जिले में ध्वनि प्रदूषण और यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर कबीरधाम पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। आज दिनांक 04 अप्रैल को जिला मुख्यालय में 27 अवैध मोडिफाइड बुलेट साइलेंसरों को बुलडोजर चलाकर सार्वजनिक रूप से नष्ट किया गया। यह कार्रवाई आम जनता की सुरक्षा, शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की गई।
यह अभियान पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल व पंकज पटेल के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कृष्ण कुमार चंद्राकर (DSP) के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी निरीक्षक लालजी सिन्हा एवं यातायात प्रभारी उप निरीक्षक अजयकांत तिवारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
इन अवैध साइलेंसरों का इस्तेमाल कुछ शरारती तत्वों द्वारा जानबूझकर तेज आवाज करके आम नागरिकों — विशेष रूप से बुजुर्गों, विद्यार्थियों, मरीजों और महिलाओं को परेशान करने हेतु किया जा रहा था। यह न केवल कानून का उल्लंघन था, बल्कि गंभीर ध्वनि प्रदूषण का कारण भी बन रहा था।
“छपरी स्टाइल” अब नहीं चलेगा
कबीरधाम पुलिस ने ऐसे तथाकथित स्टाइलिश और स्टंटबाज युवाओं को सख्त संदेश दिया है कि सड़कों पर स्टंट करना, तेज आवाज में बुलेट दौड़ाना और कानून तोड़ना अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी अगर कोई वाहन चालक अपने वाहन में अवैध मोडिफिकेशन करता हुआ या ध्वनि प्रदूषण फैलाते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसमें वाहन जब्ती, चालान, ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करना जैसी कार्रवाइयां शामिल हैं।
नो टॉलरेंस पॉलिसी जारी रहेगी
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने स्पष्ट किया कि जिले में “नो टॉलरेंस पॉलिसी” के अंतर्गत इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अपने बच्चों को समझाएं कि स्टाइल के नाम पर समाज में शोर मचाना फैशन नहीं, बल्कि अपराध है।
कबीरधाम पुलिस ने यह भी दोहराया कि वह जिले में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।