
बिलासपुर 20 जनवरी 2026(आरएनएस)नगर में जनजागरूकता की एक मजबूत पहल देखने को मिली जब मजदूर ट्रेड यूनियन द्वारा सामूहिक रूप से नशा मुक्ति जन जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान नशा मुक्ति के लिए जागरूकता के नारों से आसमान गूंज उठा यह रैली तोरवा चौक से गांधी चौक तक निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में युवा, बच्चे और महिलाएं शामिल हुईं। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में संदेश लिखी तख्तियां लेकर नशा मुक्त देश, नशा मुक्त प्रदेश और नशा मुक्त शहर की कामना की। खास बात यह रही कि रैली में शामिल लोगों ने राह चलते नागरिकों को गुलाब का फूल देकर नशे से दूर रहने का संदेश दिया। यह पहल लोगों के दिलों को छूती नजर आई। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि नशा मुक्ति किसी एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। यदि समाज मिलकर प्रयास करे, तो निश्चित ही स्वस्थ और खुशहाल समाज का निर्माण संभव है। युवाओं से विशेष रूप से अपील की गई।





