
सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। नाबालिग किशोरी के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हेमू नगर तोरवा चर्च के पास रहने वाले एन रविकांत कुर्मी पर क्षेत्र की नाबालिग ने रेप करने का सनसनीखेज आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि 28 वर्षीय अपराधी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। जिस पर पुलिस की कार्रवाई जारी है।






