पार्लर जाने के लिए पड़ोसन ने की चोरी,:छत के रास्ते कमरे में घुसकर अलमारी से निकाले रुपए; मेकअप और मौज-मस्ती में उड़ाए
रायपुर में एक लड़की ने ब्यूटी पार्लर जाने के अपने शौक के चलते पड़ोसन के घर में चोरी कर ली। छत के रास्ते वह घर में घुसी और अलमारी से रुपए निकालकर भाग गई। करीब डेढ़ माह बाद पुलिस ने उसे पकड़ा है। मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, अंबेडकर चौक सिलतरा निवासी माला मैरिषा 4 दिसंबर को अपने पति के साथ बाहर गई थीं। उनकी बेटी भी स्कूल में थी। दोपहर करीब 2.30 बजे लौटीं तो देखा कि अलमारी में रखे 45 हजार रुपए गायब थे।

CCTV कैमरे से पकड़ी गई पड़ोसन
काफी तलाश के बाद भी रुपयों का पता नहीं चला तो माला ने घर में लगे CCTV कैमरे चेक किए। इसमें पड़ोस में रहने वाली लड़की दिखाई दी। वह दोपहर करीब 12 बजे अपने घर से उनकी छत पर पहुंची और कमरे में जाकर रुपए चोरी किए।
पहले बोली रुपए लौटाएगी, फिर किया मना
माला ने लड़की को चोरी करते देखा तो उसके घर पहुंच गई। वीडियो दिखाकर रुपए वापस मांगे। आरोप है कि लड़की ने पहले तो रुपए लौटाने की बात कही, जिससे बात न बढ़े। फिर कई दिन बीत जाने के बाद रुपए देने से मना कर दिया।
