सरपंचों ने लिया संकल्प – “घर-घर पहुंचेगा जनकल्याण”
कोरबा, 14 जून 2025।पाली-ताना खार विधानसभा क्षेत्र में आज नरेंद्र मोदी विचार मंच के अनुशांगिक संगठन राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच के तत्वावधान में एक प्रेरणास्पद सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक एवं मंच के राष्ट्रीय सलाहकार रामदयाल उइके तथा मंच के राष्ट्रीय सचिव प्रकाश शर्मा ने की।इस सम्मेलन में क्षेत्र के लगभग 40 से 50 सरपंचों ने भाग लिया। मंच की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, उद्देश्यों और “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” की भावना से प्रेरित विचारधारा को विस्तारपूर्वक साझा किया गया। उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने इन योजनाओं को “घर-घर पहुंचाने” का सामूहिक संकल्प लिया, जिससे ग्रामीण स्तर पर आम जनता तक इनका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।बैठक में पर्यावरण संरक्षण को विशेष प्राथमिकता दी गई। विशेष रूप से चंदन की खेती को लेकर करीब 40-50 किसानों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर चंदन उत्पादन की आधुनिक तकनीकों, बाजार में इसकी मांग, संभावित आर्थिक लाभ और विपणन के अवसरों पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई।कार्यक्रम के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ग्रामीण जनप्रतिनिधियों और किसानों के बीच जागरूकता एवं भागीदारी को मजबूत करने का प्रयास किया गया। यह सम्मेलन पाली-ताना खार क्षेत्र में सामाजिक बदलाव और विकास की नई इबारत लिखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बनकर सामने आया है।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी नारायण आमेटा द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी अनुशांगिक संगठन पदाधिकारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया।
जिला पंचायत कार्यालय सारंगढ़ में 13 नवंबर को होगा उद्यमिता जागरूकता कार्यशाला
16 hours ago
कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
17 hours ago
सभी निर्माण एजेंसी सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ करें: कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे
17 hours ago
राष्ट्रीय राजमार्ग के सड़क निर्माण कार्य का कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने किया अवलोकन
17 hours ago
मंडी टीम ने व्यापारी से 153 बोरी 61.20 क्विंटल अवैध धान किया जप्त
17 hours ago
सफलता की कहानी
17 hours ago
सफलता की कहानी
4 days ago
एनआईटी रायपुर का 16वां दीक्षांत समारोह संपन्न — जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और रक्षा वैज्ञानिक डॉ. जी. सतीश रेड्डी ने दी प्रेरणादायी मार्गदर्शन
4 days ago
नदीगांव और सुरसी के पीडीएस दुकान संचालन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर
4 days ago
वर्ल्ड कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथेरेपिस्ट आकांक्षा सत्यवंशी ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात