छत्तीसगढ़रायपुर

पीएम मोदी की मन की बात की अपील का असर आगामी आने वाले दिनों में दिखेगा – अशोक बजाज

रायपुर । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यालय मंत्री अशोक बजाज ने आज सदर बाजार मंडल के आनंद समाज वाचनालय के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात के 126 में एपिसोड का प्रसारण सुना । इस अवसर पर श्री बजाज ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का आज का संबोधन बहुत ही प्रेरणादायी रहा । आत्मनिर्भर भारत के लिए श्री मोदी अपील का असर आगामी आने वाले दिनों में दिखेगा। प्रधानमंत्री जी ने लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रेरणा दी। इस अवसर पर नगर निगम रायपुर के जोन अध्यक्ष मुरली शर्मा, मंडल अध्यक्ष संतोष सोनी, पार्षद अजय साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष चूड़ामणि निर्मलकर, राघवेंद्र ठाकुर, प्रवीण देवड़ा , ज्योति पवार आत्मनिर्भर भारत के मंडल , प्रभारी अमिताभ दुबे , अमन ताम्रकार एवं भागीरथी नायक आदि उपस्थित हुए। इस अवसर पर श्री बजाज ने आत्मनिर्भर भारत का संकल्प पत्र भी भरवाया। उन्होंने आनंद समाज वाचनालय का भी अवलोकन किया तथा कहा कि आनंद समाज वाचनालय रायपुर की अमूल्य धरोहर है तथा नई पीढ़ी के लिए शिक्षा और ज्ञान का मंदिर है।

Related Articles

Back to top button